शक्तिफाम: शहर में नहीं चलेंगे भारी वाहन
रुद्रपुर। क्षेत्र में बिना वैध दस्तावेजों के अब भारी वाहन नहीं चलेंगे। मिट्टी के डम्पर भी बिना अनुमति के चले तो तत्काल मौके पर ही सीज कर दिए जाएंगे। मंगलवार को शक्तिफार्म पुलिस चौकी में जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक नगर क्षेत्र में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि किसान के मिट्टी की एक ट्रली को प्रशासन सीज कर देता है। इतने बड़े स्तर पर धड़ल्ले से बिना अनुमति के पोकलेंण्ड मशीनों से अवैध खनन हो रहा है। जिलेभर से लाए गए हाइवा, डम्पर क्षेत्र में मिट्टी खनन परिवहन में लगे हैं। डम्पर सम्पर्क मार्गों में चल रहे हैं। दो माह में छात्र समेत दो लोगों को डम्पर रौंद चुके हैं। दो माह पूर्व रूद्रपुर गांव निवासी 13 वर्षीय बालक की मिट्टी से भरे डंपर से कुचलकर मौत हो गई थी। तब भी लोगों ने भारी वाहनों की आवाजाही दिन के समय बंद करने की मांग की थी। पर तब प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। रविवार की रात वार्ड नंबर दो निवासी बाइक सवार संदीप मंडल की भी मिट्टी से भरे डंपर के कुचलने से मौत हो गई थी। इससे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में अवैध खनन एवं भारी वाहनों के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ गया। मंगलवार को सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने क्षेत्र के प्रबुद्घ लोगों एवं व्यापार मंडल के साथ चौकी परिसर में बैठक की। इसमें लोगों ने पुलिस प्रशासन के समक्ष सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक भारी वाहनों की एंट्री रोकने, सिडकुल एवं कुसमोठ तिराहे पर पीआरडी जवान की तैनाती करने, नगर के मुख्य मार्ग किनारे से अतिक्रमण मुक्त करने, एवं क्षेत्र में फैलती अवैध स्मैक एवं शराब कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने लोगों की मांगो पर सहमति जताते, हुए कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
ये लोग रहे मौजूद–
यहां शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज जगदीश तिवारी, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुनील विश्वास, कार्तिक राय, उत्तम आचार्य, रमेश राय, राजेंद्र डसीला, गोपाल सरकार, संजय बाछाड़, रविंद्र विश्वास, रविंद्र अग्रवाल, गोपाल सरकार, विष्णु प्रमाणिक, ष्ण पद मंडल, किशन शर्मा, रवि मजूमदार, जगदीश डालमिया, अशोक विश्वास, राजा हालदार, नारायण सरदार, शुभम गर्ग, गोविंद पोखरिया, विजय बागला, सुमिंदर यादव, सुमित विश्वास मौजूद रहे।