ब्लक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
बागेश्वर। कपकोट ब्लक सभगार में ब्लक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। ब्लक प्रमुख ने सभी अधिकारियों को अमृत सरोवर का निर्माण 15 अगस्त तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही वहां वृहद पौधरोपण कार्यक्रम करने को कहा। बुधवार को ब्लक प्रमुख गोविंद दानू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय पर गांव में खुली बैठकें आयोजित करें। पंचायतघरों को साधन संपन्न बनाएं। जहां पंचायतघर नहीं हैं वहां भूमि के लिए प्रस्ताव मांगें। जिन गांवों में नये आंगनबाड़ी केंद्र स्वीत हैं उन्हें समय पर पूरा करें। कहीं पर साढ़े सात लाख की धनराशि भवन निर्माण के लिए स्वीत है, जबकि कई जगह दस लाख स्वीत हैं। इस प्रकार के अंतर को दूर करने के लिए शासन स्तर पर बात की जाएगी। गांव में खुली बैठकें कर राशन कार्ड की समस्या को दूर करें। पात्र को हा और अपात्र को ना कराएं। अब तक कपकोट में 1032 राशन कार्ड जमा हो चुके हैं। इस मौके पर हरीश मेहरा, एडीओ पंचायत ख्यालि राम, ग्राम विकास अधिकारी गोकुल रावत, कैलाश जोशी, आईएस बिष्ट, ओम प्रकाश, अमित कोरंगा आदि मौजूद रहे।