उत्तरकाशी आपदा: धराली तक खाद्य और रसद पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर ही सहारा

Spread the love

देहरादून। गंगोत्री हाईवे जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्र में खाद्य एवं रसद आपूर्ति करना कठिन चुनौती बन चुका है। यहां प्रभावितों तक राशन और जरूरी सामान पहुंचाने के लिए अब सिर्फ हेलीकॉप्टर का ही सहारा बचा है। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम भी भटवाड़ी में फंसी है। धराली की आपदा को लेकर नोडल अधिकारी बनाए गए सहायक खाद्य आयुक्त पीएस पांगती ने बताया कि मंगलवार रात से ही जरूरी सामान के पैकेट तैयार कर लिए गए थे। हालांकि इन पैकेट को प्रभावित क्षेत्र में पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। भटवाड़ी से आगे गंगोत्री हाईवे के जगह-जगह अवरुद्ध है, ऐसे में देहरादून में तैयार किए गए फूड पैकेट सहस्रधारा हेलीपैड पर पहुंचा दिए गए।
टिहरी से भी इतने ही फूड पैकेट सड़क मार्ग से मातली हेलीपैड तक पहुंचाए गए हैं। ताकि प्रभावित क्षेत्र में जब भी जितनी जरूरत हो, वहां हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट अन्य जरूरी सामान पहुंचाया जा सके। पांगती ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र से जो भी जरूरत होगी, उसको तत्काल उपलब्ध कराने के लिए देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में टीमें अलर्ट पर हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम लगातार राजस्व विभाग में संपर्क में है और जरूरत के सामान को राजस्व टीम तक पहुंचाया जा रहा है। एडवांस में बंट चुका था सरकारी राशन खाद्य आपूर्ति विभाग के सहायक आयुक्त पीएस पांगती ने बताया कि विभाग अगस्त माह के खाद्यान्न का वितरण एडवांस में कर चुका है। फिर भी प्रभावित इलाके में जरूरत के हिसाब से खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। प्रभावित क्षेत्र के आसपास नहीं है गोदाम हर्षिल और धराली समेत आसपास के इलाके में खाद्य विभाग का कोई गोदाम नहीं है। ऐसे में खाद्यान्न की आपूर्ति उत्तरकाशी और भटवाड़ी से सड़क मार्ग से होती है। जब तक यहां हाईवे पूरा नहीं खुल जाता, तब तक नियमित रूप से खाद्यान्न पहुंचाना भी कठिन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *