बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करें
श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने चार धाम यात्रा को देखते हुए श्रीनगर कोतवाली में टैक्सी यूनियनों, जीएमओयू, टीजीएमओयू, ट्रांसपोर्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा काला में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को यातायात को सुचारू रखने के लिए सुझाव भी मांगें। साथ ही विभिन्न रूटों के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने कहा शराब पीकर वाहन न चलाने और सभी यातायात नियमों का पालन करने को लेकर विशेष ध्यान रखा जाए। (एजेंसी)