बैंक समूह के बचत खाता खोलनें व ऋण वितरण करने में सहयोग करें : सीडीओ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को दीन दयाल अन्तोदया राष्ट्रीय आजीविका के तहत एक दिवसीय बैंकर्स अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में एनआरएलएम की विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्सों को निर्देशित किया कि समय पर समूहों को ऋण देना दें, जिससे वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित बैंक अधिकारियों को कहा कि समूह के बचत खाता खोलनें व ऋण वितरण करने में आसानी से ऋण वितरण करने में सहयोग प्रदान करें। वहीं एनआरपी डीडी मिश्रा ने एनआरएलएम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कौशल विकास, क्षमता विकास, आत्मविश्वास, आर्थिकी एवं सामाजिक से बेहतर लाभ मिलता है। समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति आगे आना चाहिए, जिससे वह अपने ही घर में रहकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सके। इस दौरान उन्होंने बैंक लिंक, बचत खाता एवं लोन खाता खोलने की प्रक्रिया के बारे में बताया। कार्यशाला में एलडीएम अनिल कटारिया, डीडीएम नाबार्ड भूपेन्द्र सिंह, मुख्य ऋण अधिकारी एसबीआई सुधांशु नेगी, वित्त समन्वयक उपासक धनंजय प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।