बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में करें सहयोग
एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट व छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भिक्षा मांगने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट (एएचटीयू) व स्थानीय छात्र-छात्राओं की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। एएचटीयू व छात्र-छात्राओं ने लोगों से बच्चों को भिक्षा के बजाय शिक्षा से जोड़ने की अपील की।
गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार से नजीबाबाद रोड, झंडाचौक व बदरीनाथ मार्ग से होते हुए कोतवाली तक रैली निकाली गई। इससे पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारा उद्देश्य सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का होना चाहिए। रैली के दौरान महाविद्यालय के एनसीसी से जुड़े विद्यार्थियों के साथ ही राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार के विद्यार्थी अपने हाथों में शिक्षा को लेकर विभिन्न स्लोगन से संबंधित तख्तियां पकड़ी हुई थी। आपरेशन मुक्ति के नोडल अधिकारी विभव सैनी ने बताया कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उत्तराखंड पुलिस आपरेशन मुक्ति अभियान चला रही है। इसके लिए गली-मोहल्लों में जाकर अभिभावकों को अपने पाल्यों को स्कूल भेजने के लिए पेरित किया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली, आपरेशन मुक्ति प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव, उप निरीक्षक कृपाल सिंह, सूर्यकांत सैनी, विद्या मेहता, कुलदीप प्रजापति आदि मौजूद रहे।