वनों को आग से बचाने में दें सहयोग

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वन विभाग की ओर से राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के स्वयं सेवियों को वनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों को फायर ट्रेनिंग भी दी गई। कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थी पनियाली फारेस्ट कार्यालय में पहुंची। वन विभाग ने स्वयं सेवियों को फायर ड्रिल ट्रेनिंग, फायर ड्रिल की ट्रेनिंग दी। वन कर्मियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वनों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। कहीं भी वनों में आग लगने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें। उन्होंने विद्यार्थियों से जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की। इसके बाद स्वयं सेवियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसका शीर्षक नई शिक्षा नीति-2020 रखा गया। इसके पक्ष और विपक्ष में स्वयं सेवियों ने ग्रुप वाइज प्रतिभागिता की। जिसमें पक्ष में स्वयंसेवी नंदिनी, गौतम नेगी, पूजा क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। वहीं विपक्ष में आयुष तिवारी, रश्मि और गौरव क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोशनी असवाल ने नई शिक्षा नीति के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने नई शिक्षा नीति के रूपरेखा पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सरिता चौहान ने नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि इससे शिक्षा में ढांचागत परिवर्तन आएगा। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी दीपक कोटनाला द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *