उत्तरकाशी। मोरी ब्लॉक के नव निवार्चित प्रमुख रणदेव सिंह राणा ने गत दिवस हरकीदून घाटी के सीमांत गांव का भ्रमण किया। उन्होंने भालू के हमले से घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। वहीं, उपचार में आ रहे खर्चे के लिए 50-50 हजार रुपये के आार्थिक सहयोग करने की बात कही है। मोरी प्रमुख रणदेव सिंह राणा ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान ओसला, गंगाड, पवाणी ढाटमीर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गांव में संचालित स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया और उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने मध्याहन भोजन में बच्चों को खाने में दिए जा रहे मोटे चावल पर नाराजगी व्यक्त की और भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा। उन्होंने भ्र्रमण के दौरान भालू के हमले से घायल हुए गंगाड गांव निवासी सुनिता देवी और सुरत सिंह से भी मुलाकात की। उन्हें मदद के तौर पर 50-50 देने की घोषणा की। भ्रमण के दौरान उनके साथ ब्लॉक स्तरीय विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।