जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आचार्य राकेश चंद्र लखेड़ा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने अभिभावकों को भी अपने बच्चों को धर्म के प्रति जागरूक करने को कहा।
उमरावनगर के महाकालेश्वर मंदिर में सार्वजनिक महा शिवपुराण कथा के अंतिम दिन आचार्य राकेश लखेड़ा ने कहा कि अन्न दान सभी दानों में सर्वोत्तम दान माना गया है। कथा के अंतिम दिन लक्ष्मी नारायण कीर्तन मंडली ने पूजा अर्चना कार्यक्रम संपन्न करवाया। तत्पश्चात आचार्य राकेश लखेड़ा ने शिव महापुराण कथा का वाचन करते हुए अन्न दान के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि अन्न दान सर्वोत्तम दान है। कहा कि घर में आए अतिथियों प्रेम पूर्वक भोजन करवाना चाहिए। साथ ही भिक्षा मांगने के लिए आए लोगों को भी यथा शक्ति अन्न व धन का दान करना चाहिए। कहा कि अन्न दान करने से परलोक में सुख मिलता है व स्वर्ग की प्राप्ति का मार्ग भी प्रशस्त होता है। इस मौके पर गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अण्थ्वाल, पार्षद सौरभ नौडियाल, विवेक जुयाल, निर्मल सिंह, पंकज नेगी, अरविंद सिंह, प्रकाश चंद्र देवरानी, देवेंद्र ध्यानी मौजूद रहे।