सूडान संकट को लेकर जिले में हेल्प लाइन नंबर जारी

Spread the love

रुद्रपुर। गृहयुद्घ की हिंसा से जूझ रहे सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार की ओर से पहल की जा रही है। ऐसे में ऊधमसिंह नगर जिले के फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए जिला प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। जिससे परिजन सूडान में फंसे अपनों की वहां से सुरक्षित वापसी के लिए जिला प्रशासन के संपर्क में आ सकें। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि विदेश मंत्रालय की ओर से सूडान संकट के कारण सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। सूडान में फंसे हुए भारतीय नागरियों को ट्रैक करने के लिए उनके विवरण संकलित किया जा रहे हैं। जिले के अंदर निवास कर रहे नागरिक जिनके परिजन सूडान में फंसे हैं, उनके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। ऐसे लोगों के परिवार के समस्त सदस्यों के नाम पासपोर्ट नम्बर और सूडान सम्पर्क नम्बर, व्हाट्सएप नम्बर और यदि व्यक्ति की लोकेशन का पता सम्भव हो तो जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय के कंट्रोल रूम के नंबर 05944-250250 ध् 250719 टोल फ्री नं0 1077 मउंपस-ककउंनेद/ हउंपस़बवउ पर उपलब्ध करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त सूचना शासन को उपलब्ध कराते हुए भारत सरकार को भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *