हरिद्वार। श्रावणी उपाकर्म पर शनिवार को हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहितों ने हेमाद्रि संकल्प के साथ पवित्र गंगा स्नान किया। इस दौरान यज्ञोपवीत और रक्षा सूत्रों का अभिसिंचन भी किया गया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणी, उपसभापति यतीन्द्र सिखोला, प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, सचिव वीरेंद्र कौशिक, सचिव शैलेश मोहन, सचिव उज्ज्वल पंडित, दीपकांत सरायवाले, विकास शर्मा, दीपांकर चक्रपाणि, शिवांकर चक्रपाणि, शोभित खेड़ेवाले, डॉ. प्रशांत पालीवाल, अतुल कीर्तिपाल, सुरभित शर्मा, अमित झा, आचार्य अमित शास्त्री आदि मौजूद रहे।