सपनों की दौड़ में हेमन्त, उपासना, सपनों के चित्र में खुशी, अनुज ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखण्ड खिर्सू स्तरीय सामुदायिक सहभागिता के अन्तर्गत सपनों की उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी राबाइंका श्रीनगर की प्रधानाचार्य सुमनलता पंवार के दिशा निर्देशन में प्रतियोगिता में विकासखंड खिर्सू के 6 संकुलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्राथमिक वर्ग के स्टॉल संयोजन प्रतियोगिता में राप्रावि नवाखाल, जूनियर वर्ग में राजकीय जूनियर हाई स्कूल ने प्रथम, सपनों की दौड़ प्रतियोगिता में राप्रावि चोपड़ा के हेमन्त, जूनियर वर्ग में राउप्रा दत्ताखेत की उपासना ने प्रथम, सपनों की चित्र प्रतियोगिता में राप्रावि श्रीकोट गंगानाली की खुशी और राउप्रावि काण्डईखाल के अनुज ने प्रथम, सपनों की फैन्सी ड्रेस में रानपा श्रीनगर की आयशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में राउप्रा चमराड़ा ने प्रथम, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में राप्रावि कठूड़ की अवंतिका और राउप्रा कमेडा की वंदिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में राप्रावि गहड़ की ऋतिका और राप्रावि श्रीकोट गंगानाली की सोनिया ने प्रथम, एसएमसी में राप्रावि गहड़ और जूनियर वर्ग में राउप्रावि चमराड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भारत सिह असवाल, मुकेश बहुगुणा, जयदयाल चौहान, विपिन गौतम, संजय नौडियाल, शंकरमणि थपलियाल, संजय कठैत, किरन नैथानी, सुबोध चमोली, मंजू रावत, पदमेन्द्र लिंगवाल, प्रकाश रावत, पूनम रतूडी, शैलेन्द्र नयाल, कुसुमलता काला, वन्दना उनियाल, अनिता गुसांई, आरती बहुगुणा, पूनम उनियाल, चन्द्रमोहन बिष्ट, कुसुम काला, सीमा नेगी, उषा धिल्डियाल, रजनीकान्त ने निर्णायक की भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी बीआरसी मुकेश काला ने किया। (एजेंसी)