चमोली : हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत बिन्द्रा ने कहा कि पवित्र हेमकुंड साहिब की यात्रा जोरों पर है। उन्होंने बताया कि अभी तक 2.28 लाख श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन कर लिये हैं। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया इस वर्ष अनुकूल मौसम ने यात्रा को और भी सुगम बनाया है। सामान्य वर्षा और सुव्यवस्थित मार्ग प्रबंधन के कारण ऋषिकेश से गोविंदघाट तक का पर्वतीय मार्ग सुरक्षित और निर्बाध बना हुआ है। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब यात्रा इस वर्ष 10 अक्तूबर को सम्पन्न होगी। (एजेंसी)