20 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड यात्रा
चमोली। अधिक बर्फ की वजह से 20 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड यात्रा पर 60 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं और बच्चों को यहां जाने की अनुमति पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट और प्रशासन ने स्थलीय निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया है। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि सेना और सेवादारों ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से बर्फ काट कर रास्ता बना दिया है। लेकिन क्षेत्र में अधिक बर्फ के कारण अभी सीमित संख्या में ही यात्री हेमकुंड साहिब जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब यात्रा 20 मई से आरंभ होने जा रही है। बताया कि पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाकर मार्ग बनाने का कार्य भारतीय सेना के जवानों ने अप्रैल माह से ही शुरू कर दिया था। खराब मौसम के बावजूद भारतीय सेना के जवानों ने पैदल मार्ग से बर्फ हटाने के साथ ट्रस्ट सेवादारों के साथ हेमकुण्ट साहिब पहुंचे। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश के अनुसार अभी कुछ समय तक हेमकुंड आने वाले यात्रियों की संख्या सीमित रखी जाएगी। इसके अलावा प्रशासन ने यह भी विशेष निर्देश दिए हैं कि बीमार व्यक्ति, सांस से संबंधित बीमारी वाले व्यक्ति के अलावा 60 वर्ष की एवं बच्चों को यात्रा की अनुमति फिलहाल नहीं दी जाएगी। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि जो यात्री आ गए हैं वह अपना पंजीकरण करा लें। यदि किसी कारण पंजीकरण नहीं हुआ है तो वे ऋषिकेश स्थित गुरूद्वारा परिसर में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।