जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में समान नागरिक संहिता दिवस से पूर्व विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध में हेमलता व पोस्टर में जीविका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
27 जनवरी को मनाए जाने वाले समान नागरिक संहिता दिवस से पूर्व विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को समान नागरिक संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि यह एक ऐसा कानूनी ढांचा है जो विवाह, तलाक, विरासत, गोद लेने और उत्तराधिकार जैंसे व्यक्तिगत मामलों के लिए धर्म, जाति या लिंग की परवाह किए बिना सभी भारतीय नागरिकों को एक समान कानून लागू की वकालत करता है। यूसीसी का उद्देश्य धर्मनिरपेक्षता और समानता को बढ़ावा देना है। भारतीय संविधान के भाग चार के अनुच्छेद 44 में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों का हिस्सा है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिसने स्वतंत्रता के बाद 27 जनवरी 2025 को समान नागरिक संहिता को लागू किया। इस दौरान बच्चों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में हेमलता, अंशु किरन, जूनियर वर्ग में जीविका, निशा, शिवानी व सीनियर वर्ग में प्रेरणा, आरुषि, हिमानी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में जीविका, निशा, शिवानी, सीनियर वर्ग में प्रेरणा, आरूषि हिमानी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता यूसीसी के पक्ष से स्वाति और सिमरन, विपक्ष से श्वेता व अस्मिता नेगी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।