हरिद्वार जेल में कोरोना के बाद हेपेटाइटिस-बी और सी का कहर, 36 बंदी पजिटिव मिलने से मचा हड़कंप
हरिद्वार,एजेंसी। हरिद्वार जिला जेल में 36 बंदी हेपेटाइटिस पजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 10 को हेपेटाइटिस बी और 26 में हेपेटाइटिस सी की पुष्टि हुई है। एक बंदी में बी और सी दोनों के लक्षण मिले हैं। जिला अस्पताल की ओर से जेल में सजायाफ्ता और विचाराधीन कुल 750 बंदियों की जांच की गई।
जिला अस्पताल ने जेल में मेडिकल र्केप लगाया गया था। इन बंदियों की कोरोना जांच भी हुई थी। जांच में कई कैदी कोरोना पजिटिव आए थे। अब हेपेटाइटिस की जांच रिपोर्ट में 36 कैदी पजिटिव मिले हैं। अन्य कैदियों की जांच की बात भी सामने आ रही है। सीएमओ डा़क कुमार खगेंद्र ने कहा कि जिनकी रिपोर्ट पजिटिव आई है, उनकी दोबारा जांच की जाएगी।
इधर, जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। किसी भी कैदी की तबीयत भी खराब नहीं है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग से संपर्क में है। बंदियों के स्वास्थ्य को लेकर जेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है।