गंगा किनारे बसे आबादी में घुस रहे हैं हाथियों के झुंड
हरिद्वार। गंगा किनारे बसी आबादी में आए दिन हाथियों का झुंड घुस रहा है। इससे लोग दहशत में हैं। वन विभाग हाथियों के झुंड को आबादी में रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। गांव मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, कटारपुर, चांदपुर, फेरुपुर, बिशनपुर, कुंडी, रानीमाजरा, किशनपुर में आए दिन हाथियों के झुंड आवाजाही करते हैं। हाथी गंगा किनारे तक पहुंचने के बाद खेतों में प्रवेश करते हैं। जिससे क्षेत्रवासियों को डर का सामना करना पड़ता है। पिछले कई दिनों से जंगल से हाथियों का झुंड लगातार आबादी क्षेत्र में पहुंच रहा है। आबादी से सटे इलाकों में हाथियों के पहुंचने से जहां लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं हाथी षि क्षेत्रों में पहुंचकर फसलों को भी नष्ट कर रहे हैं। मंगलवार की रात भी हाथियों का झुंड ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी में पहुंच गया। जहां हाथी षि क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद फसलों को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जबकि कुछ कर्मचारी पहले से ही गश्त कर रहे थे। टीम ने हवाई फायरिंग कर हाथियों को षि क्षेत्र से निकालने का प्रयास किया, लेकिन हाथी फसलों को खाते और बर्बाद करते रहे। इसके बाद टीम कड़ी मशक्कत करते हुए हाथियों को मिस्सरपुर गंगा किनारे तक पहुंचाने में सफल रही। जिसके बाद हाथियों का झुंड वापस जंगल की तरफ लौट गया। वन दरोगा गौतम कुमार राठौर कहा कि जंगली जानवरों को षि क्षेत्र में आने से रोकने के लिए वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। मंगलवार की रात भी हाथियों को षि क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही टीम ने रोका था लेकिन हाथी अन्य रास्तों से कर्षि क्षेत्र में पहुचते है। लगातार पूरी मुस्तैदी के साथ जंगली जानवरों को रोकने के लिए गश्त की जा रही है।