हैरिटेज एकेडमी ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मोटाढ़ाक तल्ला स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। फाइनल में हैरिटेज एकेडमी ने सेंट जोजेफ कान्वेंट स्कूल को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की।
सेमीफाइनल में कान्वेंट स्कूल ने एवीएन और हैरिटेज एकेडमी ने एमकेवीएन स्कूल की टीम को हराया। फाइनल मैच आरंभ होने से पहले छात्राओं ने शिव वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। तत्पश्चात खेले गए फाइनल में हैरिटेज एकेडमी ने सेंट जोजेफ कान्वेंट स्कूल को 1-0 से हराया। मुख्य अतिथि बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने कहा कि खेलों से शरीर तंदुरस्त रहता है। इसलिए छात्रों को खेलों में उत्साह से भाग लेना चाहिए। प्रधानाचार्य रविंदर कौर ने कहा कि खेल से अनुशासन एकाग्रता में वृद्धि होती है। इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है, हर छात्र को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए, जिससे वह भविष्य के लिए तैयार होता है। इस दौरान तल्ला मोटाढाक ग्राम प्रधान सागर बडोला, फुटबॉल कोच अरुण नेगी एवं बलूनी क्लासेस की मैनेजिंग डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।