कोटद्वार-पौड़ी

हैरिटेज एकेडमी ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार स्थित हेड हैरिटेज एकेडमी में गुरुवार को 7 ए-साइड फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 15 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतियोगिता हैरिटेज एकेडमी के नाम रही।
29 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित प्रतियोगिता नाक आउट राउंड के आधार पर खेली गई। नाकआउट के तहत खेले गये मुकाबलों के बाद हेड हैरिटेज एकेडमी व बाल भारती स्कूल फाइनल में पहुंचे। बुधवार शाम को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में हेड हैरिटेज एकेडमी ने बाल भारती स्कूल को 3-1 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। तत्पश्चात आयोजित समापन कार्यक्रम में राजा रावत को सर्वाधिक स्कोरर, शुभम नैथानी को बेस्ट प्लेयर व ब्रयान को बेस्ट गोलकीपर का सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर निजी स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पाल सिंह, अंडर-18 फुटबाल कोच सुनील रावत, विद्यालय निदेशक कर्नल कुंवर अजय सिंह, प्रधानाचार्य रूपमाला सिंह और उप प्रधानाचार्य अनीता सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!