कोटद्वार शहर में लगेंगे हाइटेक सीसीटीवी कैमरे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोटद्वार में शहर में जल्द ही एक करोड़ की लागत से हाइटेक सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। इस काम के लिए बीईएल आगे आया है। एसएसपी पौड़ी और बीईएल के महाप्रबंधक ने इसके लिए एमओयू साइन कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि सीएसआर योजना के तहत बीईएल के साथ एमओयू साइन किया गया है। इन कैमरों को कोटद्वार शहर के संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाया जाएगा। इससे आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने में आसानी होगी और घटनाओं में शामिल आरोपियों को ट्रेस किया जा सकेगा। शहर की यातायात व्यवस्था को भी ठीक करने में ये कैमरे मददगार साबित होंगे। बताया कि बीईएल की ओर से सीएसआर योजना में 1 करोड़ की लागत से 50 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने पर सहमति के बाद ये अब ये काम जल्द ही कर लिया जाएगा।