हाईटेक नशा तस्कर राजपुर थाना पुलिस ने दबोचे

Spread the love

देहरादून। तीन हाईटेक नशा तस्कर राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से कोकीन और स्मैक बरामद हुई है। आरोपियों के नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों का पुलिस पता लगा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार रात ओल्ड मसूरी रोड शहंशाही रिजर्ट के पास चेकिंग करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान सरोवर कुमार (23) निवासी कांवली रोड के रूप में हुई। उससे 3़30 ग्राम कोकीन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ की। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि पूछताछ में पता लगा कि उसे प्रिंस और तनिष्क नाम के युवक नशा सामग्री की डिलीवरी कराते हैं। ग्राहक प्रिंस से संपर्क करता है। वह अनलाइन क्यूआर कोड के जरिए रकम मंगाता है। प्रिंस तय करता है कि किसे कब डिलीवरी दी जानी है। एसएसआई राजपुर सुमेर सिंह और जाखन चौकी इंचार्ज वीकेंद्र चौधरी से टीम संग देर रात कुठाल गेट से तनिष्क (22) निवासी कनट पैलेस चकराता रोड और प्रिंस राज (21) निवासी किशननगर, गढ़ी र्केट को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों से 38़45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके साथ ही सात मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक तराजू, कई डेबिट कार्ड मिले। प्रिंस से पूछताछ में पता लगा कि मोहित नाम के युवक से यह कोकीन दी थी। मोहित की तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *