श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र के बिलकेदार में 11 हजार केवी हाईटेंशन विद्युत लाइन दुर्घटना का सबब बनी हुई है। घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। गुरुवार को बिलकेदार और नकोट के स्थानीय लोगों ने घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को हटाए जाने की मांग को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द अवासीय भवनों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइनों को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान नगर निगम के पार्षद संदीप रावत, स्थानीय निवासी प्रेम सिंह, गोविंद सिंह, उपेंद्र रावत, आनंद सिंह, शंकर, देवेंद्र सिंह सहित आदि ने कहा कि विगत लम्बे समय से विद्युत विभाग से आवासीय भवनों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को हटाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन विद्युत विभाग बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। कहा कि बुधवार को नकोट में एक आवासीय भवन में 11 हजार केवी की हाईटेंशन विद्युत लाइन टूट कर गिर गई, गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया। बताया कि इससे पूर्व भी 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये थे, बावजूद इसके विद्युत विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। पार्षद संदीप रावत ने कहा कि वर्षों साल पुरानी हाईटेंशन विद्युत लाइनों को शिफ्ट किए जाने को लेकर कई बार विद्युत मंत्रियों एवं विभाग के अधिकारियों के सम्मुख भी रखा गया, लेकिन कोरे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। कहा कि यदि जल्द से बिलकेदार-नकोट के आवासीय भवनों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों को नहीं हटवाया गया तो स्थानीय जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी। वहीं इस बाबत को लेकर स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग वितरण खंड श्रीनगर के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रदर्शन में देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक, पूजा भट्ट, सुरेश जोशी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)