धनोल्टी समेत ऊंचाई वाले इलाकों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, धनोल्टी-चंबा मार्ग हिमपात के कारण बंद
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज के चलते धनोल्टी और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का क्रम जारी है। मसूरी-धनोल्टी-सुरकंडा के बीच स्थित पहाड़ियों पर जोरदार हिमपात हुआ है। वहीं, धनोल्टी-चंबा मार्ग हिमपात के कारण बंद हो गया, जिससे कई वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। हालांकि, चंबा की ओर जाने वाले वाहनों को धनोल्टी से ही लौटा दिया गया।
दो दिन से रुक-रुककर हो रही बर्फबारी से धनोल्टी, बुरांशखंडा, सुरकंडा, कद्दूखाल, काणाताल, बटवालधार की पहाड़ियां लकदक हो गई हैं। प्रमुख स्थलों में एक से तीन फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है, जिससे धनोल्टी-कद्दूखाल-काणाताल-चंबा के बीच शनिवार रात से ही यातायात बंद है। चंबा और टिहरी जाने वाले वाहनों को देहरादून से ऋषिकेश होकर जाना पड़ रहा है। धनोल्टी व समीप के दर्जनों गांवों में शनिवार से ही बिजली आपूर्ति ठप है। जबकि, हिमपात देखने का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक बुरांशखंडा-धनोल्टी का रुख कर रहे हैं। इससे दिनभर मसूरी से बाटाघाट, मसराना, सुवाखोली, बुरांशखंडा से धनोल्टी तक जाम की स्थिति बनी रही और वाहन रेंगते रहे। मसूरी के लंढौर कैंट के चारदुकान-लालटिब्बा में भी दिनभर रुक-रुककर हिमपात होता रहा।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को भी मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार नहीं हैं। ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के आसार हैं।