देहरादून या हरिद्वार में स्थापित को हाईकोर्ट की पीठ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अधिवक्ता विनोद नौटियाल ने उच्च न्यायालय या इसकी पीठ देहरादून या हरिद्वार में स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर राजनीति से ऊपर उठकर विचार किया जाना चाहिए।
प्रेस को जारी बयान में विनोद नौटियाल ने कहा कि नैनीताल उच्च न्यायालय में चल रहे वादों में 70 प्रतिशत से अधिक गढ़वाल मंडल से हैं। गढ़वाल से नैनीताल की दूरी अधिक होने के कारण आमजन समेत अधिवक्ताओं को भी आवाजाही में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा नैनीताल में अधिक ठंड व बरसात के समय रहने की भी व्यवस्था नहीं हो पाती है। ऐसे में कई बार आमजन समेत अधिवक्ता बीमार पड़ जाते हैं। इसलिए आमजन की समस्या पर विचार करना बहुत जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि कालागढ़, रामनगर, बैलपढ़ाव आदि स्थान भी इस दूरी को कम करने की दृष्टि से उपयुक्त हो सकते हैं। कालागढ़ में तो सिंचाई विभाग के कई भवन रिक्त अवस्था में उपलब्ध हैं।