हाईकोर्ट की बेंच पौड़ी में शिफ्ट की जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों से हाईकोर्ट की बेंच स्थानांतरित करने की मांग उठने लगी है। आह्वान संस्था ने हाईकोर्ट की बेंच पौड़ी स्थानांतरित किए जाने पर जोर दिया है। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि पौड़ी में हाईकोर्ट की बेंच स्थानांतरित होने से पौड़ी को जहां एक नई पहचान मिलेगी वहीं पलायन भी रूकेगा।
संस्था की अध्यक्ष प्रियंका थपलियाल ने एक बयान में कहा है कि हाईकोर्ट पौड़ी में खुलने से शहर में बड़ा बदलाव आएगा। इससे पौड़ी को पलायन की समस्या से निजात के साथ ही पर्यटन के रूप में पहचान मिल सकेगी। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी राय ऑनलाइन के माध्यम से देने की अपील की है। कहा कि शहरवासियों और विभिन्न संगठनों को भी एक प्रस्ताव बनाकर भी भेजना चाहिए। कहा कि शहर की छोटी-छोटी समस्याएं निपटाने के लिए सभी को सामने आकर काम करना होगा।