ऋषिकेश में हाईकोर्ट बेंच के आदेश का किया स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बार एसोसिएशन कोटद्वार ने आईडीपीएल ऋषिकेश में हाईकोर्ट की बेंच खुलने के आदेश का स्वागत किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण कुमार भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार व माननीय उच्च न्यायालय को अतिशीघ्र इस प्रस्ताव पर जनहित में सार्थक निर्णय लेना चाहिए।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत ने कहा कि आईडीपीएल ऋषिकेश में हाईकोर्ट की बेंच खुलने से वादकारियों को सस्ता एवं शुलभ न्याय मिल सकेगा। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण कुमार भट्ट ने आईडीपीएल ऋषिकेश में हाईकोर्ट की बेंच खुलने के प्रस्ताव का स्वागत किया। कहा कि आईडीपीएल ऋषिकेश में सैकड़ों एकड़ भूमि दवाई निर्माण बंद होने से खाली पड़ी है तथा कुछ भवन पूर्व से ही निर्मित है। ऋषिकेश में हाईकोर्ट की स्थापना में अन्य जगहों के स्थान पर बहुत कम खर्च आयेगा। ऋषिकेश में रेलवे की काफी सुविधा है तथा सड़क मार्ग से भी जल्दी पहुंचा जा सकता है।