जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : केदारघाटी में आगामी तीर्थयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशानुसार 28 फरवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे गढ़वाल मंडल विकास भवन, रामपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जाएगी और आवश्यक सुधारों व संभावित चुनौतियों के समाधान पर विस्तार से चर्चा होगी।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अनीश पिल्लई ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में इस महत्वपूर्ण बैठक में केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ावों पर पेयजल व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। यात्रा काल में किसी भी प्रकार की पेयजल किल्लत से बचने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में विशेष रूप से यात्रा मार्ग पर पेयजल आपूर्ति की स्थिति का आंकलन, संभावित जल संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं, पेयजल स्रोतों की सफाई और मरम्मत, अतिरिक्त टैंकरों और ट्यूबवेल की व्यवस्था, आपातकालीन स्थितियों के त्वरित समाधान की रूपरेखा पर चर्चा होगी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने सम्बंधित अधिकारियो से आयोजित होने वाली बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है। उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जल संस्थान सहित प्रशासक/ग्राम प्रधान त्रिजुगीनारायण, शेरसी, फाटा, धानी, मैखण्डा, सांकरी, देवर, बडासू, रामपुर, गौरीकुंड), अध्यक्ष नगर पंचायत गुप्तकाशी, अध्यक्ष व्यापार सभा (गौरीकुंड, सोनप्रयाग, सीतापुर), अध्यक्ष केदारधाम होटल एसोसिएशन, अध्यक्ष घोड़ा-खच्चर संचालक संघ, गौरीकुंड से बैठक में सम्मिलित होने की अपेक्षा की है, जिससे कि पेयजल समस्या के निदान के लिए उचित कार्यवाही की जा सके।