चार माह से खराब पड़ी है हाईमास्क लाइट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के वाशिंदों ने चार माह से कुंभीचौड़ चौराहे में खराब पड़ी हाईमास्क लाइट मरम्मत की मांग की है। कहा कि नगर निगम की ओर से लगाई गई हाईमास्क लाइट केवल शोपीस बनकर रह गई है। पूर्व में शिकायत के बाद भी निगम इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
समस्या के संबंध में क्षेत्रवासी मोहन सिंह रावत, रतन सिंह नेगी ने उपजिलाधिकारी सोहन सैनी को ज्ञापन दिया। बताया कि नगर निगम बनने के बाद क्षेत्रवासियों को बेहतर विकास की उम्मीद थी। लेकिन, नगर निगम कुंभीचौड़ चौराहे में खराब पड़ी हाईमास्क लाइट की मरम्मत भी नहीं करवा पा रहा है। ऐसे में शाम ढलते ही पूरे चौराहे में अंधेरा छा जाता है। जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है। कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए जल्द लाइट मरम्मत करवाई जानी चाहिए।