दशहरा मेला स्थल के आसपास लगेंगी हाई मास्क लाइट
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने ली अधिकारियों की बैठक
विभागों को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिए निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने विभागीय अधिकारियों को दशहरा मैदान में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि मैदान में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने मेला स्थल के आसपास हाई मास्क लाइट भी लगवाने की बात कही। कहा कि शांति व्यवस्था बनाने के लिए रामलीला कमेटी के सदस्यों को भी पुलिस व प्रशासन का सहयोग करना होगा।
मंगलवार को कोतवाली में बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि दशहरा मेले को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए रामलीला कमेटी के पदाधिकारी को पुलिस व प्रशासन का सहयोग करना होगा। मेले के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो उसकी सूचना अधिकारियों को दें। कहा कि मैदान के आसपास महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं न हो, इसके लिए हाई-मास्क लाइन लगाई जाएगी। उन्होंने जल संस्थान को मेलास्थल में दो पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने, नगर निगम को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने व ऊर्जा निगम को मेले के दौरान विद्युत कटौती न करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला आदि मौजूद रहे।