सड़कों पर लगाए जाएं हाई रेजोल्यूशन ट्रैफिक कैमरा

Spread the love

 

चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने सड़क सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उन्होंने दुर्घटना से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाने को कहा। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। डीएम ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए प्रवर्तन की संख्या बढ़ाने, सड़क में अलग-अलग जगह सुपर हाई रेजोल्यूशन ट्रैफिक कैमरा लगाने को कहा। उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसियों को सड़कों में क्रश बैरियर लगाने, पैराफिट निर्माण व अन्य कार्य करने को कहा। बताया गया कि 22 नई सड़कों का संयुक्त निरीक्षण कर लिया गया है। डीएम ने सड़कों में एलईडी स्क्रीन और डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। पहाड़ी क्षेत्रों में क्षमता से अधिक भार ले जाने वाले वाहनों की जांच के लिए धर्मकांटे के प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने तेज गति से चलने वाले बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी अजय गणपति, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, वन विभाग की एसडीओ नेहा चौधरी, लोनिवि के ईई मोहन सिंह पलड़िया समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *