हाई स्कूल हीरोज कप का हुआ आगाज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी की ओर से आयोजित समर सुपर फेस्टिवल में हाईस्कूल हीरोज कप का आगाज हुआ। जिसमें दसवीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनीता आर्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटद्वार फुटबॉल संघ के अध्यक्ष दर्शन भंडारी मौजूद रहे। उद्घाटन मुकाबला कॉन्वेंट स्कूल ने जीआईसी कुंभीचौड़ को 1-0 से परास्त कर अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला बाल भारती स्कूल ने रुद्रा की हैट्रिक की बदौलत एसजीआरआर को 3-0 से परास्त कर अपने नाम किया। तीसरा मुकाबला बलूनी स्कूल ने राइजिंग सन को 1-0 से परास्त कर एवं चौथा मुकाबला एवीएन और आर पी पब्लिक स्कूल के मध्य बराबरी पर छूटा। इसी प्रकार पहले लीग दौर में कॉन्वेंट, बाल भारती और बलूनी ने अपने-अपने पूल में मजबूत स्थिति प्राप्त कर ली। आज सुबह 8:00 बजे लीग के बाकी मुकाबले खेले जाएंगे।