उच्च शिक्षा मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्रों के लिए विधायक निधि से दिये 4 लाख
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना महामारी की रोकथाम में दवाईयों के लिए उच्च शिक्षा मंत्री और विधायक श्रीनगर डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के तीन ब्लाकों के स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 4 लाख की धनराशि स्वीकृत करवाई है।
डॉ. धन सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए थलीसैंण, पाबौ व खिर्सू ब्लॉक के लिए 4 लाख की धनराशि विधायक निधि से जारी की गई है। साथ ही घर-घर तक संक्रमण की रोकथाम के लिए दवाई की किट भी पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि थलीसैंण, पाबौ और खिर्सू के स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 संक्रमण से संबंधित लक्षण वाला कोई भी व्यक्ति पहुंचता है तो उनको नि:शुल्क दवाई दी जाएगी। इसके लिए थलीसैंण ब्लाक में 2 लाख, पाबौ ब्लॉक और खिर्सू ब्लॉक के लिए 1-1 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग स्वास्थ्य केंद्रों तक कई कारणों से नहीं पहुंच पाते हैं। इसीलिए ऐसे लोगों की समस्याओं को समझते हुए ही कोविड-19 संक्रमण से संबंधित दवाई की किट अलग से प्रत्येक गांव के घर-घर तक पहुंचाई जाएगी। जिससे इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके।