हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंक पत्र का वितरण शुरू
उत्तरकाशी। मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र जिले में पहुंच गए हैं। गत माह बोर्ड परीक्षा का परिणाम परिणाम घोषित होने के बाद नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है। अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को इन दस्तावेजों की जरूरत है। मुख्य शिक्षा अधिकारी सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों से बीईओ कार्यालय से संपर्क कर अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र प्राप्त करने और संबंधित छात्र-छात्राओं को वितरित कराने के निर्देश दिए हैं।