हाईटेंशन लाइन से चिंगारी निकलने से लगी पेपर मिल में आग
काशीपुर। पेपर मिल के ऊपर से गुजर रही 33 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी के कारण आग लग गई। इससे पेपर मिल में आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने के लिए बाजपुर, रुद्रपुर, काशीपुर और आईजीएल से दमकल वाहनों को मौके पर बुलाना पड़ा। नेशनल हाईवे 74 लेवड़ा पुल के पास स्थित शुक्लांबरा पेपर मिल है। गुरुवार देर शाम पेपर मिल के ऊपर से गुजर रही 33 हजार केवी की लाइन से अचानक चिंगारी निकली। इससे नीचे पड़ी लकड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर बाजपुर स्थित दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। लेकिन, आग इतनती भयंकर थी कि आस पास के इलाकों से भी दमकल वाहनों को मौके पर बुला लिया गया। सीएफओ वंश बहादुर यादव की अगुवाई में रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर, आईजीएल से चार वाहन घटनास्थल पर पहुंच गये। दमकलकर्मियों ने आते ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं फैक्ट्री मालिक संजय चौधरी ने बताया कि आग से हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं है।