निर्माणाधीन सड़क के मलबे और बोल्डर से क्षतिग्रस्त हो रहा हाईवे

Spread the love

विकासनगर। निर्माणधीन हिवाई-सूई मोटर मार्ग के कारण क्षेत्र का मुख्य मोटर मार्ग त्यूणी-चकराता-मसूरी क्षतिग्रस्त हो रहा है। निर्माणाधीन मार्ग का मलबा और बोल्डर हाईवे पर गिर रहे हैं। इससे हाइवे को नुकसान पहुंच रहा है। एनएच डिविजन डोईवाला ने लोनिवि चकराता को नोटिस भेजकर सड़क की सुरक्षा की हिदायत दी है। इन दिनों लोक निर्माण विभाग चकराता डिविजन की ओर से त्यूणी-चकराता राष्ट्रीय राजमार्ग रोहटा खड्ड के समीप से तीन किलोमीटर हिवाई-सुई मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। सड़क कटिंग के दौरान मलबा और बोल्डर नीचे मुख्य मोटर मार्ग पर गिर रहा है। इससे क्रैश बैरियर और डामर क्षतिग्रस्त हो रहा है। ग्रामीण जगजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, बबलू, महिपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, बलवंत, केदार सिंह आदि का कहना है कि लोक निर्माण विभाग चकराता को मलबा शिफ्टिंग कार्य सही ढंग से करवाना चाहिए, जिससे सरकारी सड़क को क्षति न हो। उन्होंने कहा इससे पूर्व एक ठेकेदार द्वारा कचानू मोटर मार्ग निर्माण कार्य के दौरान पूरा मलबा नीचे डालने से क्रैश बैरियर और मुख्य सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। अधिशासी अभियंता एनएच डिविजन डोईवाला नवनीत पांडे ने बताया कि जेई, एई से जानकारी मिली कि हिवाई-सूई मोटर मार्ग का मलबा और बोल्डर एनएच पर गिर रहा है। इस संबंध में लोनिवि चकराता को नोटिस भेजकर सड़क निर्माण का कार्य सुरक्षात्मक उपायों के साथ करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *