हाईवे पर बार-बार गिर रहा मलबा, यातायात हो रहा बाधित
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर शहर से लगभग दो किमी. दूर उफल्डा के समीप मालढइया पर पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन से नेशनल हाईवे पर बार-बार यातायात बाधित हो रहा है।
बीते सोमवार पहले रात्रि दस बजे, फिर रात्रि तीन बजे और फिर सुबह छह बजे मिट्टी बोल्डर गिरने से एनएच बंद रहा। लोनिवि एनएच डिवीजन के अभियंता और कर्मचारियों ने रात में ही मलबा हटाकर एनएच पर यातायात को सुचारु किया। लेकिन, सुबह फिर मलबा गिरने से यातायात बाधित हुआ। लगभग डेढ़ घंटे बाद फिर से हाईवे यातायात के लिए खोल दिया गया। लोक निर्माण विभाग एनएच डिवीजन के वरिष्ठ सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि उफल्डा में इस नए भूस्खलन जोन पर एनएच से 16 मीटर की ऊंचाई तक पहाड़ी में कठोर चट्टान है। लेकिन, इसके ऊपर लगभग चार मीटर ऊंचाई पर मिट्टी बोल्डर वाला कच्चा पहाड़ है। यही से बार-बार भूस्खलन हो रहा है। उन्होंने कि इस भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट को सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य किया जाएगा। तब तक स्थायी रूप से विशेषकर बरसात के मौसम में मालढइया के समीप एक जेसीबी मशीन तैनात रहेगी।