चमोली : नन्दप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे गुरुवार सुबह 6 बजे के लगभग मलबा आने से अवरुद्ध हुआ और 3 घंटे तक बाधित रहा। यह स्थिति गुरुवार को बार बार बनती रही। हालांकि नन्दप्रयाग-सैकोट बाईपास सड़क से यातायात संचालित होता रहा। बदरीनाथ हाईवे पर भनैर पानी में भी सड़क पर पहाड़ियों से आते मलबे से सड़क अलग-अलग समय पर बाधित होती रही। दोनों ओर से लगी मशीनों से सड़क को सुचारू करने में मशीनें लगीं रही। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी हर समय सड़कों का अपडेट लेते रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि मोख घाटी में विद्युत आपूर्ति सुचारू करने हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। धुर्मा कुण्डी मोटर मार्ग खोलने का कार्य भी प्रगति पर है, लेकिन पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से कार्य बाधित हो रहा है। मलबे से गुरुवार 3 बजे तक 30 लिंक मार्ग बाधित रहे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी ने बताया कि अवरुद्ध सड़कों को खोलने का कार्य लगातार जारी है। (एजेंसी)