उत्तरकाशी। पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक यमुनोत्री धाम के लिए जाम की समस्या और सड़क बंद होने की समस्या को लेकर नासूर बने यमुनोत्री हाईवे के अब जल्द ही दिन सुधरने वाले हैं। यहां पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक ऑलवेदर परियोजना के तहत 344 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का चौड़ीकरण कार्य होगा, जिसमें 260 करोड़ का सिविल वर्क होगा। इस हाईवे चौड़ीकरण के कार्य का विधिवत शुभारंभ सोमवार 22 सितंबर नवरात्रि आरंभ के अवसर पर होगा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना चारधाम परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश से लेकर चारों धामों को जोड़ने वाले हाईवे का ऑल वेदर परियोजना के तहत चौड़ीकरण किया जाना है। इसमे यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला हाईवे भी शामिल है। यमुनोत्री हाईवे धरासू बैंड से लेकर पालीगाड़ तक तो हाईवे चौड़ा हो गया, लेकिन पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक 24 किलोमीटर का एरिया कुछ विवादों के कारण चौड़ीकरण होने से छूट गया था, जिसका चौड़ीकरण अब नवरात्रि आरंभ के अवसर पर सोमवार 22 सितंबर से विधिवत शुरू हो रहा है। पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक यह हाईवे काफी संकरा एवं खस्ता हालत में है, वही भूखलन के चलते यह मार्ग बार-बार जगह-जगह से क्षतिग्रस्त भी होता रहता है, जिस कारण यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं एवं क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग के ऑल वेदर परियोजना के तहत चौड़ीकरण होने से श्रद्धालुओं तथा क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता मनोज रावत ने बताया कि नवरात्र से अवसर पर पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक हाईवे के चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।