बच्चों को उनका हित दिलाने को हिकारी विभाग मिलकर करे कार्य: डीएम

Spread the love

बागेश्वर। बच्चों के हितों की रक्षा के लिए गठित अम्ब्रेला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि बच्चों को उनके अधिकार दिलाने के लिए सभी हितकारी विभाग मिलकर कार्य करें। सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नाबालिगों के वाहन चलाने पर उनके अभिवावकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करें। उन्होंने स्कूल वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश एआरटीओ को दिए। जिलाधिकारी ने पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों की खुली बैठक में बच्चों के अधिकार व नशा उन्मूलन की जानकारी दें। श्रम विभाग को निर्देश दिए कि वे नियमानुसार होटल, रेस्टोरेंट समेत खदान क्षेत्र व निर्माणाधीन भवनों का औचक निरीक्षण करें, तांकि बाल श्रम को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने सीईओ को स्कूलों में सभी विभाग मिलकर नशामुक्ति, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल अधिकार आदि के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने को कहा। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी हेम तिवारी व विधि परिवीक्षा अधिकारी ने बताया कि बाल अपराध का कोई मामला लंबित नहीं है। उन्होंने सीडब्ल्यूसी के कार्यों व जनपद में नशा मुक्ति केंद्र एवं बाल कल्याण भवन की प्रक्रिया की भी जानकारी दी। यहां सीडीओ आरसी तिवारी, सीईओ गजेंद्र सिंह सोन, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, सहायक परिवहन अधिकारी हरीश रावल, डॉ प्रमोद जंगपांगी, प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास रेनू नगरकोटी, कैलाश गिरी समेत सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष दीवान सिंह दानू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *