पहाड़ परिवर्तन समिति ने हैलीकाप्टर से वितरित की मदद सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। पहाड़ परिर्वतन समिति की टीम गढवाल क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत समाग्री वितरित कर रही है। वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी उमेश कुमार का कहना है कि कोविड महामारी के इस दौर में सभी लोगों को राजनीति से हटकर मानव सेवा करनी चाहिए। अभी पूरी मानव जाति संकट मे है। यह दौर राजनीति का नहीं है। उमेश कुमार ने कहा कि उनकी ओर से भी त्वरित राहत पहुंचाने के लिए पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में हेलीकाप्टर से जरूरी सामग्री और उपकरण पहुंचाए जा रहे है। साथ ही देश विदेश में जितने भी सेलिब्रिटी मित्र है उनके माध्यम से भी मदद का हाथ बढ़ाया जा रहा है।
बुधवार को राहत समग्री लेकर हेलीकाप्टर से श्रीनगर जीवीके हैलीपैड पहुंचे पत्रकार उमेश कुमार ने उक्त बात कही। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय युवा और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, पैरासिटामोल और कोविड संबंधी राहत सामग्री सौंपी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी लोगों को एक जुटता के साथ मानव सेवा में लगना चाहिए। उमेश ने कहा कि अब तक सोनू सूद से लेकर राजकुंदा, शिल्पा सेट्ठी, महिमा चौधरी उनके अनुरोध पर मदद के लिए आगे आए है। उनकी पहाड़ परिवर्तन समिति की कुमांऊ और गढ़वाल मंडल की टीमें लगातार ग्राउंड जीरो पर राहत बांटने के कार्य में जुटी हैं। समय पर लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टर से सामग्री पहुंचाई जा रही है। जिसके बाद यह सामग्री समिति के सदस्यों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों में वितरित की जा रही है। इसी कड़ी में उनकी ओर से बीते सोमवार को चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाई गई है।