ऋषिकेश(। पहाड़ी रूटों पर इन दिनों सफर खतरे से खाली नहीं है। गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे पर कई स्थानों पर पहाड़ियां दरक रही हैं, जिससे आवागमन में लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। जिसके चलते पुलिस-प्रशासन की ओर से बुधवार को पहाड़ जाने वाले लोगों को ऋषिकेश से आगे जाने से रोक दिया गया। बुधवार को मुनिकीरेती में बदरीनाथ हाईवे स्थित पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास पहाड़ी से अचानक मलबा गया है। हालांकि, मलबा बेहद कम मात्रा में था, जिसके चलते रूट बाधित नहीं हुआ। इसी तरह से तपोवन बाईपास मार्ग पर भी मंगलवार की देर रात एक गदेरा उफान आ गया, जिसमें मलबा और बरसाती पानी नगर पालिका की पार्किंग से होते हुए बरसाती नदी खारास्रोत तक पहुंचा। इससे पालिका की पार्किंग दिनभर मलबे से अटी नजर आई। गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से हल्का मलबा आया। वहीं, गुजराड़ा मार्ग पर भी पहाड़ी से पत्थर आने से यह मार्ग भी अब जोखिम भरा हो गया है। पुलिस ने ऐसे में वाहन सवारों को परहेज करने की सलाह दी है। थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि पुलिस पहाड़ी रूट पर जाने वाले वाहन सवारों को जागरूक कर रही है। उन्हें सावधानी और सतर्कता के साथ सफर करने के लिए कहा जा रहा है। गंगोत्री हाईवे पर फ्लास्डा में मलबे के कारण ढालवाला से वाहनों को आगे नहीं भेजा रहा है। नीलकंठ धाम के महंत बोले, यात्रा से करें परहेज भारी बारिश में नीलकंठ मोटर मार्ग पर एक तरफ पहाड़ और दूसरी तरफ खाई भी जोखिमभरी बनी हुई है। महंत शिवानंद गिरि ने बुधवार को कहा कि यात्रियों को श्री नीलकंठ महादेव मंदिर क्षेत्र में अत्याधिक बारिश हो रही है, जिसके चलते उन्होंने श्रद्धालुओं से यात्रा से बचने की सलाह देते हुए घरों पर सुरक्षित रहने के लिए कहा। मौसम ठीक होने के बाद उन्होंने यात्रा करने की सलाह दी है।