शतरंज प्रतियोगिता में हिमाली राणा और शुभम मैंदोला बनें विजेता
कोटद्वार महाविद्यालय की दो दिवसीय इंडोर गेम्स प्रतियोगिता सम्पन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में दो दिवसीय इंडोर गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शतरंज प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में हिमाली राणा बीएससी तृतीय वर्ष विजेता, निधि रावत बीए तृतीय वर्ष उपविजेता रही, वहीं छात्र वर्ग में शुभम मैंदोला एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर विजेता एवं प्रफुल कुमार बीएड प्रथम वर्ष उपविजेता रहे।
शारीरिक शिक्षा के विभाग प्रभारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि इंडोर गेम्स के अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम बोर्ड एवं शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, इसलिए क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना सभी के लिए जरूरी है। कहा कि खेल सदभावना को दैनिक जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता में पहले दिन टेबल टेनिस छात्रा एकल वर्ग में आलिया मंसूरी बीएससी द्वितीय वर्ष बायोटेक विजेता एवं हिमानी ममगाई बीएससी द्वितीय वर्ष उपविजेता रहीं, वहीं छात्र एकल में गौरव बाल्मीकि बी.कॉम द्वितीय वर्ष विजेता, रॉबिन नेगी बी. कॉम द्वितीय वर्ष उपविजेता रहे। टेबल टेनिस युगल छात्रा वर्ग में निशा बी.काम. तृतीय वर्ष एवं हिमानी बीएससी तृतीय वर्ष विजेता, सोनम राणा बीएड द्वितीय वर्ष, दीपाली रावत बीएड द्वितीय वर्ष उपविजेता रहे, जबकि छात्र वर्ग में गौरव वाल्मीकि बी. कॉम. द्वितीय वर्ष एवं अरुण बीए तृतीय वर्ष विजेता और रॉबिन नेगी बी.कॉम. द्वितीय वर्ष आकाश बिष्ट बी.कॉम. द्वितीय वर्ष उपविजेता रहे। बैडमिंटन में छात्र एकल में गौरव वाल्मीकि बी.कॉम. द्वितीय वर्ष विजेता एवं नागार्जुन शर्मा बीए द्वितीय वर्ष उपविजेता रहे, बैडमिंटन युगल छात्र वर्ग में गौरव वाल्मीकि बी.कॉम. द्वितीय वर्ष एवं अरुण बीए तृतीय वर्ष विजेता और नागार्जुन शर्मा बीए द्वितीय वर्ष, यश कुमार बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर उपविजेता रहे। बैडमिंटन एकल छात्रा वर्ग में हिमानी ममंगाई बीएससी तृतीय वर्ष विजेता व निशा बी.कॉम.तृतीय वर्ष उपविजेता रहीं, बैडमिंटन युगल छात्रा वर्ग में निशा बी.कॉम. तृतीय वर्ष व हिमानी ममंगाई बीएससी तृतीय वर्ष विजेता तथा सोनम राणा बीएड द्वितीय वर्ष, दीपाली रावत बीएड द्वितीय वर्ष उपविजेता रहीं। कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में छात्रा एकल वर्ग में निशा बी.कॉम तृतीय वर्ष विजेता तथा दीपाली रावत बीएड द्वितीय वर्ष उपविजेता रही। छात्र एकल वर्ग में अरुण बीए तृतीय वर्ष विजेता एवं आयुष त्रिपाठी बीए द्वितीय वर्ष उपविजेता रहे। छात्र युगल वर्ग में गौरव वाल्मीकि बी.कॉम. द्वितीय वर्ष एवं अरुण बीए तृतीय वर्ष विजेता, भरतेंद्र सिंह सेंगर व अंकित काला बीएड प्रथम वर्ष उपविजेता, छात्रा युगल प्रतियोगिता में सोनम राणा बीएड द्वितीय वर्ष, दीपाली रावत बीएड द्वितीय वर्ष विजेता व आलिया मंसूरी बीएससी द्वितीय वर्ष बायोटेक एवं हिमाली राणा बीएससी तृतीय वर्ष उपविजेता रहीं।
इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक डा. प्रवीण जोशी, डा. जुनीश कुमार, डा. डीएस चौहान, डा. नीता भट्ट, डा. रंजना, डा. विनोद सिंह, डा. सुमन कुकरेती, डा. सुनीता गुसाईं, डा. अमित गौड़, डा. मोहन कुकरेती, डा. सोमेश ढौंडियाल, डा. मुकेश रावत, डा. पूनम गैरोला, छात्र संघ महासचिव शुभम सुयाल, सह सचिव अजय नेगी आदि उपस्थित रहे। विभाग प्रभारी ने बताया कि विजेता एवम उपविजेताओं को 13 मई को वार्षिक समारोह के अवसर पर पुरष्कृत किया जायेगा।