जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में हैप्पी होम स्कूल दसवीं की छात्रा हिमानी ने 97.2 प्रतिशत अंक व 12वीं में सिमरन रावत ने 94.20 अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया है।
जौनपुर स्थित हैप्पी होम स्कूल के बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया। कक्षा 12वीं से विज्ञान वर्ग में सिमरन रावत 94.20 प्रतिशत, अंशुल लखेड़ा 93.20 प्रतिशत, आदर्श रावत 87 प्रतिशत एवं मिष्टी अग्रवाल ने 86 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रहे। वाणिज्य वर्ग में खुशबू ने सर्वाधिक 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं से हिमानी 97.2 प्रतिशत, अथर्व 96 प्रतिशत, समीक्षा, संजय 93 प्रतिशत, आदित्य शर्मा 92 प्रतिशत, श्रेया 91 प्रतिशत, अमीषा राज सिंह 90 प्रतिशत, मनीष कुमार शर्मा 90 प्रतिशत और नैना द्विवेदी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के छात्र अथर्व ने गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषय में 100 प्रतिशत अंक एवं विद्यालय की छात्रा हिमानी ने सामाजिक विज्ञान विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।