भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की टॉपर बनीं हिमांशी
श्रीनगर गढ़वाल : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जूनियर वर्ग में आरसी मैमोरियल पब्लिक स्कूल उफल्डा की हिमांशी सोलंकी ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तहसील स्तर पर भूमि खत्री ने प्रथम तथा योगिता जयाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी वर्ग में आयुष्मान भट्ट ने तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शांतिकुंज हरिद्वार की सदस्य प्रेमलता कालड़ा और सरोज रावत ने चयनित बच्चों को सम्मान पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुसुमलता बिष्ट सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)