5 हजार मीटर दौड़ में हिमांशु ने मारी बाजी
नई टिहरी(देवप्रयाग) । राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार कर किया। समापन पर आयोजित प्रतियोगिताओं में 5 हजार मीटर बालक वर्ग दौड़ में हिमांशु ने प्रथम, नरेंद्र ने द्वितीय व साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर बालिका वर्ग में कोमल ने प्रथम और शिवानी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में काजल प्रथम, नीतू द्वितीय व सानिया तृतीय रहीं। कबड्डी के बालिका वर्ग में आमणी प्रथम और रूमधार दूसरे स्थान पर रहा। वॉलीबाल बालक वर्ग में आमणी प्रथम और रूमधार द्वितीय रहा। 100 मीटर बालिका वर्ग में काजल प्रथम, सोनाली द्वितीय व वंदना तृतीय रहीं। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य लोकेन्द्र रतूड़ी, रणवीर चौहान आदि मौजूद रहे।