क्विज में सुन्दर सिंह, वाद-विवाद में हिमांशु ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय पॉलीटेक्निक सतपुली में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन क्विज प्रतियोगिता में सुन्दर सिंह तृतीय वर्ष ने प्रथम, आकाश बिष्ट तृतीय वर्ष ने द्वितीय, गौरव प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिमांशु प्रथम वर्ष, कपिल चौहान तृतीय वर्ष, सुनील राणा द्वितीय वर्ष, क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।
मंगलवार के खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य मुकेश चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने छात्रों को उत्तराखण्ड के इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए। खेलों से शारीरिक, मानसिक विकास के साथ ही नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। पहले दिन आयोजित क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। शिवानी डबराल, ऋषभ चन्द्रा ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनमोहन लखेड़ा ने किया। इस अवसर पर संस्था के मनीष चन्द्र, दयाराम, मोहित, मनमोहन सिंह नेगी आदि मौजूद थे।