हिन्दी भाषा हमारी राष्ट्रीय एकता की प्रतीक
चमोली : पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में हिन्दी दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रियंका, राखी और तनीषा गौड़ ने हिन्दी भाषा की वर्तमान स्थिति व भविष्य को लेकर अपनी स्वरचित कविताओं का वाचन किया। प्राचार्य प्रोफेसर वीएन खाली ने हिन्दी भाषा की उपयोगिता व प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. राधा रावत ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। हिन्दी भाषा को समृद्ध करके ही हम अपने अस्तित्व को बचाने में सफल हो सकते हैं। रविंद्र नेगी ने भी हिन्दी भाषा के महत्व व इसकी वैज्ञानिकता पर अपने विचार प्रकट किये। डॉ. चंद्रमोहन जनस्वान ने भी वर्तमान समय में हिन्दी की प्रासंगिकता को लेकर चर्चा की। मौके पर डॉ. इंद्रेश पांडे, डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. आरसी भट्ट, डॉ. कीर्तिराम डंगवाल, डॉ. कमल किशोर द्विवेदी, डॉ. कविता पाठक, डॉ. चंद्रावती टम्टा, डॉ. पूनम, डॉ. शालिनी सैनी डॉ. दिशा शर्मा, जगदीश रावत, एसएल मुनियाल व मुकेश कंडारी आदि उपस्थित रहे। (एजेंसी)