हिण्डोलाखाल क्षेत्र के गावों में पहुंची कांग्रेस पार्टी की जबाब दो यात्रा
देवप्रयाग। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की जबाब दो यात्रा पूर्व शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में मंगलवार चौथे दिन देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हिण्डोलाखाल के चाका, पिछवाड़ा, गोमुख, डोभ, सिमलासू,नंदोली,चपोली,जगदार होते हुए संदनकोट पहुंची। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने बिजली की लचर व्यवस्था व क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने पर एक स्टाक टैंक बनाने की मांग सहित पूर्व शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के कार्यकाल में स्वीकृत सड़कों पर कार्य करने व रुके मुआवजा का शीघ्र भुगतान करने की मांग की गयी।इस दौरान लोगों ने जगह-जगह पूर्व शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी का जोरदार स्वागत करते हुए भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की है। इस अवसर प्रेमचंद कुमारी,मोर सिंह,उपेंद्र चन्द्र कुमारी,सबल सिंह,प्रधान विजय सिंह पुण्डीर,प्रधान प्रताप सिंह पंवार,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रतिनिधि मकान सिंह चौहान,अध्यक्ष कुंदन सिंह,आईटी सेल के रामलाल नौटियाल उर्फ लब्बू भाई, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष महावीर आदि उपस्थित रहे।