सामाजिक बुराईयों के खिलाफ अभियान चलाएगा हिंदू जागरण मंच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हिंदू जागरण मंच की ओर से आम जन को लव जेहाद, भूमि जेहाद व नशाखोरी सहित अन्य बुराइयों पर आम जन को जागरूक करने का निर्णय लिया गया।
इस संबंध में काशीरामपुर मल्ला स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश संयोजक कृष्ण सिंह बोरा ने कहा कि जहां शक्ति है वहां शांति स्वयं होती है। देश के अंदर शांति के लिए भारत का शक्तिशाली होना आवश्यक है। जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने कहा कि संगठन युवाओं को जोड़ने के साथ ही लव जेहाद, भूमि जेहाद और नशाखोरी सहित अन्य सामाजिक बुराइयों पर आम जन को जागरूक करेंगा। बैठक में शांति नेगी को महिला आयाम की नगर संयोजिका मनोनीत किया गया। बैठक में अनूप ध्यानी, प्रीतम नेगी, सत्यप्रकाश ढ़ौंडियाल, आनंद गोस्वामी, पवन जुयाल, यशोदा देवी और राजेश्वरी देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।