जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हिन्दू नववर्ष प्रतिपदा धूमधाम से मनाया। इस दौरान विद्यामन्दिर इंटर कालेज के छात्र आकर्षण का केंद्र रहे। रविवार को स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक कमल ने कहा कि समरसता, बंधुता का भाव जागते हुए संघ का स्वयं सेवक संस्पर्शी रहना चाहिए। इस अवसर पर एकल व गण गीत स्वयं सेवकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय परिसर में स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता मैदान में एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया और ध्वज फहराया। समापन पर संघ के पदाधिकारियों ने बौद्धिक विषयों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में अध्यक्ष महेश मिश्रा, संघ के पूर्व प्रचारक पुष्पेंद्र राणा, बृजमोहन रावत, प्रचारक धर्मपाल, जिला प्रचारक कमल, खंड कार्रवाह देवी प्रसाद डंडवाल, वेद प्रकाश वर्मा, चिरंजी लाल धस्माना, मुख्य शिक्षक सूरज कुकरेती, रोशन सिंह, हर्षवर्धन गौड़ आदि शामिल थे।